पूर्णिया से नामांकन कर पप्पू यादव ने कहा, मैं INDIA गठबंधन की मजबूती के लिए करूंगा काम

पप्पू यादव
मीडिया से बात करते पप्पू यादव ।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है, क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा।

सा‍थ ही कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। देश में युवाओं और देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के बारे में पिछले 14 दिनों से लोग पूछ रहे हैं। मैंने कहा लालू यादव से भी यही बात कहता हूं कि पूर्णिया ने मुझे कभी हारने नहीं दिया और मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा और अगर मैं यहां से चला गया तो यह मेरे लिए आत्मघाती होगा। मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। मैं लालू यादव की दोनों बेटियों के संसदीय क्षेत्र में भी जाकर उनकी मदद करुंगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में अपनी पार्टी YSRTP का विलय कर बोलीं शर्मिला, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए करूंगी काम

वहीं नामांकन फाइल करने से पहले पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि वे नफरत की राजनीति छोड़ें। मोहब्बत भी कर लेते अपने इंडिया गठबंधन से। राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। मुझे हमेशा लालू यादव के आशीर्वाद की उम्मीद है। मेरा समर्पण यहां के लोगों के साथ है। मैं बिहार के लोगों से प्यार करता हूं। मैं लोगों की इज्जत भी करता हूं।

यह भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन की सीटें फाइनल, RJD-26, कांग्रेस-नौ, लेफ्ट पांच पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि पप्पू यादव ने चुनाव से पहले अभी हाल में ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। वह पूर्णिया से कांग्रेस का टिकट चाह रहे थे, लेकिन सीट बंटवारे में पूर्णिया और मधेपुरा दोनों सीटें आरजेडी के खाते में चली गई। सीट बदलने को लेकर बात भी हुई, लेकिन आरजेडी ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बना दिया।

यह भी पढ़ें- चुनावी सभा के दौरान टूटा मंच, हादसे का शिकार हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के हाथ में फ्रैक्‍चर, देखें वीडियो