आरयू वेब टीम। देश में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण ने अब पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना की जांच रिपोर्ट में देवगौड़ा के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कह कि मेरी पत्नी और मैं दोनो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
एचडी देवगौड़ा ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों और अन्य परिवार के सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया है, वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पैनिक ना करे’।
यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को हुआ कोरोना, AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती
गौरतलब है कि एचडी देवगौड़ा की उम्र 87 वर्ष है। एचडी देवगौड़ा एक जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। इसके अलावा वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो कर्नाटक से ही राज्यसभा के सांसद हैं।
वहीं कोरोना मामलों की बात की जाए तो कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 2,975 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई। विभाग के अनुसार, मंगलवार को 1262 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 9,54,678 रोगी संक्रमणमक्त हो चुके हैं।