अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस से टकराई महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर, चार की मौत, कई घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों की भीड़।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ के श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रही दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इसी क्रम में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। सड़क के किनारे खड़ी एक बस में श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर जा टकराई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक घायल हो गए। हादसे से चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ गोसांईगंज के अस्पताल भेजा। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक ये बाराबंकी में रविवार की सुबह महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही मिनी ट्रैवलर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर के बांई तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय टेंपो ट्रैवलर की गति काफी अधिक थी। बताया जाता है चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है। सभी लोग महाराष्ट्र के हैं जो महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे। इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बस-बोलेरो की भीषण टक्‍कर, महाकुंभ आ रहे दस श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खराब हो गई। जिसे चालक साइड में करके बना रहा था। इसी बीच अयोध्या जा रही महाराष्ट्र की टेंपो ट्रैवलर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो ट्रैवलर में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर को रास्ते से हटा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। ‌टेंपो ट्रैवलर की सवारियों को दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक भेजा गया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवेलर डंपर से टकराई, चालक समेत चार की मौत, नौ की हालत गंभीर