पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता अपना पहला गोल्ड मेडल

पीवी सिंधु

आरयू वेब टीम। पूरे देश को बैडमिंटन में पीवी सिंधु से गोल्ड की ही उम्मीद थी और उन्होंने भी देशवासियों को बिल्कुल निराश नहीं किया। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने सोमवार (आठ अगस्त) को 48 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल लियू को हराया। सिंधु ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 से अपने नाम कर पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जीता।

फाइनल मुकाबले की शुरुआत में पीवी सिंधु कुछ कम आक्रमक नजर आई, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को पहले गेम में कभी भी बढ़त का मौका नहीं दिया। हालांकि, मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन सिंधु ने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया। उसके बाद दूसरे गेम में तो सिंधु पहले गेम के मुकाबले ज्यादा आक्रमक नजर आई और उन्होंने लियू पर एक के बाद एक पॉइंट हासिल कर लगभग गोल्ड से दूर कर दिया।

इससे पहले सिंधु ने सेमीफइनल में सिंगापुर की यीयो को 21-19, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। बता दे, बैडमिंटन में भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत और महिला युगल में ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें- #CWG2022: टेबल टेनिस में भारत का शानदार प्रदर्शन, पहले मैच में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

उल्‍लेखनीय है कि ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल (2016 – रजत एवं 2020 – कांस्य पदक) जीत चुकी पी.वी सिंधु ने पिछले दो कामनवेल्थ गेम्स में भी कांस्य (2014) और रजत (2018) पदक अपने नाम किए है, लेकिन अभी भी उनका गोल्ड का सपना अधूरा था, तो निश्चित ही इस बार सिंधु स्वर्ण पदक के लिए जान झोंक देंगी। हालांकि, पी.वी सिंधु इस समय कमाल की फॉर्म में है, उन्होंने हाल ही में चीन के एशियाई चैंपियन वांग झी को हराकर 2022 सिंगापुर ओपन खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें- निखत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व प्रियंका ने दी बधाई