आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब बोझ बढ़ा दिया है। देशभर में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। लगातार बढ़ रहे दामों के बाद दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 110 रुपये प्रति लीटर के नजदीक पहुंच गया। सोमवार जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल अब 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें- जनता की परेशानी, विपक्ष का विरोध बेअसर, बढ़ते ही जा रहें, पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
लखनऊ 106.61 98.91
जयपुर 117.08 108.39
इंदौर 118.35 107.83
चंडीगढ़ 105.59 98.16
देहरादून 105.70 99.38
श्रीनगर 112.85 102.60
लेह 116.08 106.28
तेल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतें अब पिछले 38 दिनों में से 30 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में तेल अब सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है।