लोकसभा में बोले राजनाथ सुरक्षा मानकों को तोड़ते हैं राहुल

लोकसभा

आरयू वेब टीम।

लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी पर हुए पथराव के मामले में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही राहुल गांधी को बुलेटप्रूफ गाड़ी लेने की भी सलाह दी गई थी, लेकिन उन्‍होंने इससे इनकार कर दिया। गृह मंत्री ने राहुल पर सुरक्षा मानकों को तोड़ने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे राहुल गांधी की कार पर पथराव, राहुल बोले इससे नहीं डरता

राहुल पर हुए हमले को राजनाथ सिंह ने सुरक्षा में लापरवाही का परिणाम बताते हुए कहा कि वह अकसर ही सुरक्षा मानकों को तोड़ते हैं। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने बुलेटप्रूफ गाड़ी की हमारी सलाह को भी ठुकरा दिया। इसके साथ ही वह अपनी पार्टी की गाड़ी में बैठकर गए थे इसके अलावा दौरे की सूचना ऐन मौके पर मिली, जिसकी वजह से सुरक्षा तैयारियों में समस्‍या आती है।

यह भी पढ़ें- भीड़ द्वारा हत्‍या करने पर कांग्रेस ने लोकसभा में बोला मोदी सरकार पर हमला

राजनाथ के बयान के बावजूद विपक्षी कांग्रेसी सांसद शांत होने के बजाए जमकर सदन में हंगामा किया। जिसे देखते हुए कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

‘क्‍या राहुल की जान लेना चाहते थे’

वहीं भाजपा के नेता और सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर पत्थरबाजों को आतंकी करार देने वाले बयान पर विपक्ष के मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कश्मीर में  पत्थरबाजी आतंकी कर रहे हैं, तो गुजरात में कौन से आतंकी आए, क्या ये आतंकी जम्मू-कश्मीर से आए। उन्होंने सवाल किया कि  क्या भाजपा के कार्यकर्ता आतंकी बनकर राहुल गांधी की जान लेना चाहते थे।

यह भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह का भाजपा समेत अरुण जेटली पर हमला, चरित्र हनन में शामिल हैं विपक्ष के नेता