आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उच्चतम न्यायालय को भेजे गए एक संदर्भ पत्र को लेकर बुधवार को गंभीर आरोप लगाएं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार निर्वाचित राज्य सरकारों की आवाज दबाने और उन्हें बाधित करने के लिए राज्यपाल पद का दुरुपयोग कर रही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सीएम स्टालिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘भारत की ताकत इसकी विविधता में निहित है। राज्यों का संघ, प्रत्येक की अपनी आवाज। मोदी सरकार उन आवाज को दबाने और निर्वाचित राज्य सरकारों को बाधित करने के लिए राज्यपाल पद का दुरुपयोग कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये संघवाद पर एक खतरनाक हमला है और इसका विरोध किया जाना चाहिए।’’
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ के विरोध में कांग्रेसियों ने लखनऊ में फूंका BJP IT सेल हेड अमित का पुतला
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने पिछले दिनों दुर्लभ स्थितियों में इस्तेमाल किए जाने वाले संविधान के अनुच्छेद 143(1) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए उच्चतम न्यायालय से पूछा कि क्या राज्य विधानसभाओं की ओर से पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति के विचार के लिए न्यायिक आदेश के जरिये समय-सीमा निर्धारित की जा सकती है। दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसको लेकर गत 16 मई को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।