राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, ‘ड्रोन की क्रांति को समझने में असफल रहे प्रधानमंत्री’

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में प्रतिभा तो है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए नई तकनीक में औद्योगिक कौशल विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए उसे मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है, खोखले शब्दों की जरूरत नहीं है। साथ ही जोर देकर कहा, ‘भारत के युवाओं के लिए आगे आने और यह सुनिश्चित करने का समय है कि भारत पीछे न छूटे।’

यह भी पढ़ें- फर्जी वोटर बढ़ा महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली, राहुल ने चुनाव आयोग पर लगाएं गंभीर आरोप, उठाएं सवाल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा वक्त में युद्ध क्षेत्र और अन्य जगहों पर ड्रोन की उपयोगिता का जिक्र किया। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी क्रांति को समझने में असफल रहे हैं। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ड्रोन और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को लेकर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया।

युद्ध के क्षेत्र में क्रांति

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ड्रोन ने संचार के लिए बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स के संयोजन से युद्ध के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। ड्रोन सिर्फ प्रौद्योगिकी नहीं हैं, बल्कि वे एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली द्वारा संचालित निचले स्तर के नवाचार हैं। उन्होंने युद्ध क्षेत्र को ही बदल दिया है। टैंक, तोपखाने और यहां तक कि विमान वाहक को कम प्रासंगिक बना दिया है।’

असली शक्ति सिर्फ ड्रोन

राहुल ने कहा कि यह क्रांति सिर्फ युद्ध के बारे में नहीं है। ये उद्योग, एआई (कृत्रिम मेधा) और प्रौद्योगिकी की अगली पीढ़ी के बारे में है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री मोदी इसे समझने में असफल रहे हैं, जबकि वह टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से भाषण देते हैं। हमारे प्रतिस्पर्धी नई प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल कर रहे हैं। साथ कहा कि असली शक्ति सिर्फ ड्रोन बनाने में नहीं है, बल्कि ‘इलेक्ट्रिक’ मोटर, बैटरी, ‘ऑप्टिक्स’ और उत्पादन नेटवर्क को नियंत्रित करने में भी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘यदि हम उत्पादन को नियंत्रित नहीं करते हैं तो हम एआई या प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व नहीं कर सकते।’

यह भी पढ़ें- अडानी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में निजी मामला