राहुल गांधी का युवाओं को संदेश, “मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, नफरत नहीं, नौकरी चुनो”

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि चार जून को इंडिया की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे, इसलिए नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहकर नफरत को नहीं नौकरी को चुनो।

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश की शुरुआत करते हुए कहा, “देश की शक्ति, देश के युवाओं, नरेंद्र मोदी के हाथ से लोकसभा चुनाव निकल रहा है, वह हार रहे हैं और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने फैसला ले लिया है कि अगले चार-पांच दिन में आपके ध्यान को भटकाना है। कुछ न कुछ ड्रामा करना है।

आपके ध्यान को भटकना नहीं चाहिए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नरेंद्र मोदी ने आपको कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की औऱ सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों को दे दिया है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू कर आरक्षण ‘छीन’ रही मोदी सरकार

अंत में राहुल गांधी ने कहा, हम भर्ती भरोसा योजना ला रहे हैं। चार जून को इंडिया की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। इंडिया की सुनो, नफरत नहीं, नौकरी चुनो।

यह भी पढ़ें- राहुल का आरोप, भाजपा का देश में एक नेता का विचार थोपना जनता का अपमान