बोले जयराम रमेश ‘कर्नाटक में होगी कांग्रेस की जीत’, हमने स्थानीय मुद्दे पर लड़ा चुनाव

जयराम रमेश
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजों को लेकर सरगर्मियां तेज है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। इसके लिए राजनीतिक हलचल भी लगातार बनी है। ये मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है, जबकि कर्नाटक को लेकर एग्जिट पोल आए हैं। उसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही। कांग्रेस का उत्साह चरम पर है। इन सबके बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस की कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, हम कर्नाटक में 27 दिनों के लिए थे और सात जिलों का दौरा किया। हमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें बहुमत के वोट मिलेंगे। रमेश ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में पांच गारंटी का वादा किया और इन गारंटियों के कारण कांग्रेस है जीतने की गारंटी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की जनता से अपील, आइए बनाते हैं कमीशन मुक्‍त प्रगतिशील कर्नाटक

साथ ही कहा कि कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और भाजपा कंफ्यूज हो गए थे और वे अपनी ध्रुवीकरण की रणनीति से एजेंडा बदलना चाहते थे, लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया… एक बात स्पष्ट है कि भाजपा ने हार मान ली है… हर कोई जहां चाहे वहां जाने के लिए स्वतंत्र है।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम बहुमत के साथ जीतेंगे। एक साल उन्होंने (कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो। उन्होंने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है, हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, वीरशैव लिंगायत फोरम ने कांग्रेस को दिया समर्थन