आरयू वेब टीम। राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी कि प्रधानमंत्री वोट के लिए “नाच भी सकते हैं” पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को “नामदार” बताया, जिन्हें “कामदार” को गाली दिए बिना खाना नहीं पचता। साथ ही कहा कि “दोनों ने कल मोदी को लगातार गालियां दीं। जो नामदार हैं, वे कामदार को गाली देंगे ही। दलितों और पिछड़े वर्गों को गाली देना ये नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। वे यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि एक गरीब, पिछड़े परिवार का व्यक्ति, जिसने कभी चाय बेची थी, आज इस मुकाम पर पहुंच गया है।”
पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार के राजनीतिक रणक्षेत्र में युवराजों की एक जोड़ी ने झूठे वादों की दुकान खोल रखी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का राजकुमार है, और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का राजकुमार है। दोनों हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में जमानत पर बाहर हैं।” हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार छठी मैया की विदेश में जय-जय कराने में लगी है, दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं।
जनता सवाल करते हुए मोदी ने कहा कि आप बताएं क्या कोई वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान करेगा और निर्जला उपवास करने वाली माताएं उसे सहन करेंगी क्या? वे छठ पूजा को नौटंकी बताते हैं। ड्रामा कहते हैं, ऐसे लोगों को सजा दोगे कि नहीं? जो माताएं निर्जला व्रत रखती हैं, गंगाजी में खड़ी होती है वो तो उनकी नजर में ड्रामा करती हैं, क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं इस अपमान को सैकड़ों साल तक बिहार नहीं भूलेगा।
साथ ही कहा कि राज्य की महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र और बिहार सरकार दोनों की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा न केवल उनके लिए बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है। देशभर में महिलाओं को लाभान्वित करने वाली सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने नल के पानी के कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त राशन प्रदान किया है, ताकि उनकी “कठिनाइयां” कम हो जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, “चाहे नरेंद्र हों या नीतीश, महिला सशक्तीकरण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। हमने गरीबों को पक्के मकान दिए और उन्हें महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया। हमने नल के पानी के कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त राशन दिया ताकि हमारी बहनों की मुश्किलें कम हों।”
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी, बिहार को नहीं चाहिए लालटेन, फिर आने वाली है सुशासन की सरकार
इससे पहले, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के कुशासन का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शासन को पांच शब्दों में वर्णित किया, “कट्टा, क्रूटर, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार।” इसका अर्थ समझाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कट्टा’ शब्द का तात्पर्य उस स्थान से है जहां क्रूरता व्याप्त हो और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। मोदी ने कहा, “राजद-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है। राजद-कांग्रेस ने क्या किया है? मैं आपको इन पांच शब्दों के बारे में बताऊंगा- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार, जहां ‘कट्टा’ होता है, जहां क्रूरता का शासन होता है, वहां कानून टूट जाता है।”
बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी, आप ऐसा ड्रामा करो वो कर देंगे। आप कहेंगे कि हम आपको वोट देंगे आप स्टेज पर आकर नाचिए तो वो स्टेज पर आकर नाच भी देंगे। जो भी करवाना है चुनाव से पहले करवा लो, लेकिन चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी नहीं दिखाई देंगे।
 
 




















