राहुल का BJP से सवाल, गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले देश में ये कौन सा संस्‍कार, जाने क्‍या है मामला

सीबीआइ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

एक शिक्षक द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं का पैर छूने वाला वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि गुरू को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले इस देश में एक शिक्षक को धमकी देना कौन सा संस्कार है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: राहुल ने कहा चौकीदार चोर है, प्रधानमंत्री से मांगी सफाई

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि (मध्यप्रदेश के) मंदसौर में सत्ताधारी पार्टी के छात्र नेताओं द्वारा एक गुरू का अपमान। गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरू देवो महेश्‍वर मानने वाले देश में यह कौन सा ‘संस्कार’ है कि छात्र धमकी दें और गुरू उनके पांव छुए। ज्ञान के साथ यह कैसा सलूक है?’

बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शिक्षक एबीवीपी नेताओं द्वारा धमकी देने की बात बोलते हुए एबीवीपी के नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं। साथ ही शिक्षक यह भी कह रहें हैं कि भारत माता मेरी भी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के राहुल, कहा मोदी की हुकूमत में तानाशाही बन गयी पेशा

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर स्‍वागत कर बोले राजबब्‍बर राफेल घोटाले से डगमगा गयी मोदी सरकार