वोट चोरी पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया, ‘अब और नहीं, जनता जाग गई’

वोट चोरी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग को घेरा है। राहुल गांधी ने शनिवार को लापता वोट लिखकर एक फिल्म का वीडियो साझा किया। साथ ही कहा कि चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है। आपके वोट की चोरी, अधिकारों की चोरी है। आइये हम सब मिलकर वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों को बचाएं।

राहुल गांधी ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कहा, “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके, अब और नहीं, जनता जाग गई है।” वीडियो में एक अधेड़ व्यक्ति पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराता है, और जब पुलिसकर्मी उससे पूछता है कि क्या चोरी हुआ है, तो वह जवाब देता है, “वोट।” पुलिसकर्मी हैरान होकर पूछता है, “ये कैसे हो सकता है?” और वीडियो इस संदेश के साथ खत्म होता है, “आपके वोट की चोरी, आपके अधिकार की चोरी है।”

ये वीडियो उस समय आया है जब कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वोट चोरी से आजादी ’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी ने चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा कथित “वोट चोरी” के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की अपील की है। इसके अलावा, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलने का भी आग्रह किया, ताकि इस अभियान को और अधिक समर्थन मिल सके।

यह भी पढ़ें- वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने छेड़ा अभियान, वेबसाइट लाॅन्च व नंबर जारी कर जनता से की मुहिम से जुड़ने की अपील

इससे पहले 14 अगस्त को कांग्रेस नेता ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने का ऐलान किया था। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे इस आंदोलन में शामिल हों और वोट चोरी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें। गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से करने का ऐलान किया और कहा, “यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई है।”

बता दें कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पहले भी कर्नाटक में 1,00,250 वोटों की चोरी का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग की आलोचना की थी। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए एक दस्तावेज पेश करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा खुलासा, प्रजेंंटेशन देकर बताया चुनावों में पांच तरीकों से हुआ जनता का वोट चोरी