सोनिया-प्रियंका समेत दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी का मुकाबला इस सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है।

राहुल गांधी नामांकन के दौरान पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। राहुल को कार्यालय से अपनी गाड़ी तक आने के लिए तक मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ताओं ने उत्साह में राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। दरअसल कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही रायबरेली और अमेठी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया, जहां राहुल रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है। रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद रह चुकी हैं।

वहीं, नामांकन से पहले कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से सोनिया गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसके कैप्शन में था- ‘नमस्त रायबरेली’। गांधी परिवार अमेठी के फुरसतगंज में बने एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां पहुंचने की तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें राहुल के साथ प्रियंका और सोनिया नजर आ रही थीं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू कर आरक्षण ‘छीन’ रही मोदी सरकार

राहुल गांधी रायबरेली के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। ये दूसरा मौका है, जब राहुल एक ही चुनाव में दो सीटों से मैदान में हैं। पिछली बार भी उन्होंने अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें अमेठी से करीब 50 हजार वोटों से हार मिली थी, लेकिन वह वायनाड से बंपर वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे। वायनाड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ही वोटिंग पूरी हो चुकी है। उम्मीद जताई गई है कि राहुल आसानी से यहां जीत सकते हैं, हालांकि चार जून को नतीजों के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

यह भी पढ़ें- सामाजिक न्‍याय सम्‍मेलन में बोले राहुल गांधी, जाति आधारित जनगणना मेरी जिंदगी का मिशन, नरेंद्र मोदी विरोध में हैं खड़े