आरयू वेब टीम।
तेलंगाना के स्थापना दिवस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राज्य सरकार को तीन साल हो गए, लेकिन जनता के सपनों के लिए एक भी काम नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्महत्या, किस बात का जश्न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने न तो सही शुरूआत की और न ही वह सही दिशा में जा रहे हैं। यही वजह है कि तीन साल में तेलंगाना के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए और न ही जनता की भलाई के लिए कोई काम हुआ।
मुख्यमंत्री के परिवार के व उनके मंत्री का बिना नाम लिए राहुल ने कहा क्या राज्य का गठन केवल चार लोगों के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें- बीफ पार्टी: राहुल गांधी ने जताया विरोध, चार को कांग्रेस से निकला गया
राहुल ने मुख्यमंत्री पर छात्रों, युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को साथ न लेकर चलने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि केवल ठेकेदारों और खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि छात्र एवं किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए।