IAF का लड़ाकू विमान MiG-21 क्रैश, दो पायलटों की मौत

लड़ाकू विमान मिंग

आरयू वेब टीम। भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर राजस्‍थान में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिंग 21 क्रैश हुआ है। इससे दो पायलटों की मौत की हो गई है। हादसा बाड़मेर जिले के गांव भीमड़ा में गुरुवार रात करीब नौ बजे हुआ है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वायु सेना को हादसे की सूचना दी। सेना ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की।

जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने बताया कि घटना जिले के बायतु थाना अंतर्गत भीमड़ा व के पास घटित हुई जहां आबादी से कुछ दूर विमान क्रैश होने के बाद जमीन पर गिर गया और आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार गांव भीमड़ा में रात को तेज धमाका सुनाई दिया। फिर आसमान से आग के गोले गिरते दिखे। लड़ाकू विमान के क्रैश होने से गांव में रात को अफरा-तफरी मच गई।

जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। यह भी बात सामने आ रही है कि विमान क्रैश होने पर आधा मलबा करीब आधा किलोमीटर दूर में गिरा है। विमान में पेराशूट नहीं खुलने से दोनों पायलट की मौत की भी खबर है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जिस लड़ाकू विमान में हादसा हुआ वो म‍िग-21 है।

यह भी पढ़ें- एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का विमान क्रैश, ट्रेनी महिला पायलट की मौत

बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान जैसलमेर के पास क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी। जिस जगह जेट गिरा था, वह जगह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश