राजस्थान में PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, ‘भाजपा की नीति विवाद, नहीं संवाद की”

एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष
‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम को संबोधित करते मोदी।

आरयू वेब टीम। राजस्थान पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं न ही दूसरों को कुछ करने देते हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है और वह व्यवधान में नहीं समाधान में विश्वास रखती है। राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्यान्वयन में गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विलंब की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘ईआरसीपी को कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

मोदी राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर यहां दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पीएम ने ऊर्जा, सड़क व रेलवे से जुड़ी करीब 46,300 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी ने आगे कहा कि ये किसानों के नाम पर बातें बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं और न ही दूसरों को करने देते हैं।” मोदी ने कहा,‘‘भाजपा की नीति विवाद की नहीं, संवाद की है। हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं। हम व्यवधान में नहीं, समाधान पर यकीन करते है।

यह भी पढ़ें- परियोजनाओं का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, महाकुंभ एकता का महायज्ञ इसमें दी जाती है भेदभाव की आहुति

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जो भी संकल्प लेती हैं वो पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती हैं। इतना ही नहीं आज देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सुशासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा है।” पीएम ने आगे कहा कि,‘‘21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है। नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हम अनेक नई योजनाएं बना रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी, नए सांसदों के विचारों-ऊर्जा को कुछ लोग दबोच देते