आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सएबीएसपी) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं व कानून-व्यवस्था को लेकर रविवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। राजभर ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी बेलगाम हैं, कानून व्यवस्था का कहीं पता नहीं है, गरीबों की सुनवाई कही पर नहीं हो रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलित तथा कमजोर वर्गों के साथ हत्या, लूट ,बलात्कार ,आगजनी की घटनाएं तो हो ही रही थी, लेकिन विगत कुछ महीनों से ब्राम्हण समाज भी इन घटनाओं के चपेट में आ गया है। कुछ ही महीनों में बड़ी संख्या में ब्राह्मणों की हत्या भी इसी योगी सरकार में हो चुकी है।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि राजभर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। भागीदारी संकल्प मोर्चा भय,भूख,भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंक चुकी है। आप भी आइये इस मुहिम में एक कदम बढ़कर साथ दें। नहीं तो 73 सालों से जो जिंदगी आप लोग बसर करते आए हैं वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। योगी सरकार में अपराधी बेलगाम हैं, कानून व्यवस्था का कहीं पता नहीं है, गरीबों की सुनवाई कही पर नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें- विकास दुबे के साथ न्याय की उम्मीद भी हो गई दफन: ओपी राजभर
बताते चलें कि अकसर ही ओमप्रकाश राजभर मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। इससे पहले राजभर ने ट्वीट कर रामराज्य का पोस्टमार्टम लिखा था। उन्होंने लिखा था, “योगी के रामराज्य का पोस्टमार्टम”। मजदूर परेशान, युवा हताश, महिलाएं असुरक्षित, किसान त्रस्त, शिक्षक लाचार, लाखों बेरोजगार, पिछड़ों के आरक्षण पर वार, गरीब भुखमरी का शिकार, अस्पताल बदहाल और बढ़ता अपराध. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब को नहीं मिल रहा इंसाफ बेबस है सारा यूपी, काहे की योगी सरकार?
गौरतलब है कि मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर, योगी सरकार से अलग होने के बाद से लगातार बीजेपी सरकार को निशाने पर लिए हुए हैं।