आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुबह से तेज धूप, गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। इस बीच लखनऊ में बुधवार दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने और पूरबा हवाओं के असर से उमस और गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई और मौसम सुहावना हो गया।
आचानक हुई बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को राहत दी तो दूसरी तरफ मुश्किलें भी बढ़ा दीं। पुराने लखनऊ समेत कई इलाकों में सड़कों, गलियों व घरों में पानी भर गया। इसके अलावा जो लोग सुबह तेज धूप देख घर से बिना छाते व रेन कोट बाहर निकले उन्हें भीगने से बचने के लिए झाजन तलाश करना पड़ा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली और रामपुर में बारिश होने के आसार जताए। साथ ही सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में भी बारिश होने की संभावना है।
साथ ही हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कासगंज, बदायूं, एटा, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी समेत लगभग सभी जिलों में बारिश होने की भविष्यवाणी कीं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में जोरदार बारिश ने दी उमस से राहत, दिन में छाया अंधेरा
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी अरब सागर पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र, साथ ही पश्चिम विदर्भ और उसके आस-पास के इलाकों में बना एक कम दबाव वाला क्षेत्र, दोनों महासागरों से आने वाली नमी वाली हवाओं को राज्य तक पहुंचने से रोक रहा है। इसके कारण मानसून की द्रोणिका दक्षिण की ओर खिसक गई है। जिसके कारण राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि कम हो गई है। पांच सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक नया कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना के कारण बारिश की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।