आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। जल्द यहां पर ठंड दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। हवा के रुख को देखा जाए तो उत्तरी पश्चिमी दिशा से आ रही हवा शनिवार को पूर्वी हो गई। इस कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है, हालांकि बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है।
वहीं हिमपात वाले उच्च हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली हवा के कारण दिल्ली में सुबह ठंड का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि आर्द्रता का स्तर 81 से 38 फीसदी तक रहा।
यह भी पढ़ें- #UPWeatherUpdates: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश
आईएएमडी के अनुसार दिल्ली-ओडिशा-यूपी समेत कई राज्यों में शनिवार के बाद से हल्की बारिश का अनुमान है, ये अगले तीन दिन यानी सोमवार तक जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ उसके आसपास के इलाकों में रविवार 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का भी अनुमान है। फिर 19 अक्टूबर को भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, हालांकि इसके बाद भी दो-तीन दिनों तक हल्के बादल बने रहेंगे, मगर बारिश नहीं होगी।
वहीं यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई भाग में 15 से 17 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।