आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। पुलिस की लापरवाही और रिश्वतखोरी के दम पर राजधानी में दौड़ रही डग्गामार बसें लोगों के लिए लगातार जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को आशियाना इलाके में एक डग्गामार बस ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
वहीं घटना के बाद बस लेकर भाग रहे चालक को डॉयल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आशियाना की पासी किला पुलिस चौकी के सामने स्थित चौराहे पर आलमबाग के टेंट हाउस में काम करने वाला युवक जगदीश यादव (35) पुत्र फैगू रमाबाई रैली स्थल से टेंट का सामान लेकर वापस जा रहा था।
इसी दौरान किला चौराहे पर डाला सड़क किनारे खड़ा कर वह सड़क के दूसरी ओर पैदल ही नाशता लेने गया था। नाशता लेने के बाद जगदीश वापस डाले के पास जा रहा था कि इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस (यूपी 32 सीएन 6392) ने उसे रौंद दिया। जगदीश का सिर पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों को मौके पर जुटता देख चालक बस लेकर भाग निकला। इसी बीच जानकारी लगने पर डॉयल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने वाहन से पीछा कर चालक को बस समेत धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर-कंडक्टर की गुंडई से मालवाहक बनी रोडवेज बस, चोटिल हुए यात्री
दूसरी ओर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। राहगीरों और स्थानीय लोगों का आरोप था कि डग्गामार बसों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कुछ पैसों की लालच में स्थानीय पुलिस ने उन्हें लोगों की जान लेने और जोखिम में डालने के लिए खुली छूट दे रखी है। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं जगदीश की मौत का पता चलते ही उसके परिजनों में कोहराम मचा था।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से आ रही ट्रक ने सवारियों से भरी बस को मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर घायल
दूसरी ओर पुलिस ने पकड़े गए चालक से पूछताछ के आधार पर बताया कि दुर्घटना करने वाली बस कृष्णानगर निवासी रिंकू की है, जबकि चालक कन्नौज के छिबरामऊ निवासी कालिका प्रसाद का बेटा अजय कुमार है। पुलिस अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।