आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विभूति खण्ड इलाके के कमता चौराहे के पास बीती रात गलत दिशा से आ रही ट्रक ने सवारियों से भरी रोडवेज बस को टक्क्र मार दी। टक्कर से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बस चालक समेत करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत
बताया जा रहा है कि सवारी लेकर रोडवेज की बस लखनऊ से कानपुर के लिए जा रही थी। तभी कमता चौराहे के पास सामने से गलत दिशा से तेज रफ्तार में आयी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सवारियों में चीख-पुकार मच गयी।
वहीं टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के घरों में सो रहे लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर पहुंची विभूतिखण्ड पुलिस ने करीब एक दर्जन घायलों को बस से निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए बाकी का इलाज शुरू किया।
हादसे में बुरी तरह से घायल बस चालक रमेश कुमार ने बताया कि वह सवारियों को लेकर कानपुर जा रहा था। कमता चौराहे के समीप ही उसे शहीद पथ पर चढ़ना था। तभी गलत दिशा से आए ट्रक ने उसकी बस में सामने से टक्कर मार दी।
विभूति खण्ड पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि विभूतिखण्ड पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में गलत दिशा से दौड़ते रहते है। रॉंग साइड से चलने वाले ये वाहन अकसर ही दुर्घटना का कारण बनते हैं। जबकि सबकुछ जानने के बाद पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।
यह भी पढ़ें- खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक, 12 की मौत, 48 घंटे में दूसरे सड़क हादसे से दहला UP