आरयू वेब टीम। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणूगोपाल सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपना आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से राजीव गांधी के कार्यकाल के कार्यक्रमों से जुड़ी वीडियो पोस्ट कर कहा पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा।
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पिता को याद करते हुए एक कविता पोस्ट कर कहा कि दृग देख जहां तक पाते हैं, तम का सागर लहराता है, फिर भी उस पार खड़ा कोई हम सब को खींच बुलाता है। मैं आज चला तुम आओगी, कल, परसों, सब संगी साथी, दुनिया रोती-धोती रहती, जिसको जाना है, जाता है। मेरा तो होता मन डगडग मग, तट पर ही के हलकोरों से। जब मैं एकाकी पहुंचूंगा, मंझधार न जाने क्या होगा। इस पार, प्रिये मधु है तुम हो, उस पार न जाने क्या होगा।
यह भी पढ़ें- समापन रैली में बोले राहुल गांधी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना
मालूम हो कि राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। 21 मई 1991 को श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया था। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर खुद को बम से उड़ा लिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए।