आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए सोमवार को लखनऊ में सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों के बाहर कतारें देखने को मिली। हर उम्र के लोग उन कतारों में लगे नजर आए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल में वोट डाला।
पूरे परिवार के साथ मतदान करने के बाद राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना वोट डालें। वहीं दावा करते हुए कहा कि एनडीए 400 सीटें लेकर आएगा। साथ ही लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने वोट डाले। सुषमा ने वोट डालने के बाद कहा ‘देश के विकास तथा सुरक्षा के नाम पर मतदान करना चाहिए। भाजपा 400 के आंकड़े को पार करने जा रही है।’
यह भी पढ़ें- मतदान कर बोलीं मायावती, जनता खामोश है, इस बार जरूर होगा बदलाव
इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कमिश्नर रोशन जैकब, डीएम सूयपाल गंगवार, सूचना निदेशक शिशिर व एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी समेत तमाम अफसरों ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया।
कहीं वीवीआइपी व्यवस्था तो कहीं पानी के लिए तरसे वोटर
वहीं समय के साथ लखनऊ में बहुत बदलाव आए। आज सीएसआइ टॉवर समेत कई वीवीआइपी बूथ भी नजर आएं जहां जिला प्रशासन व एलडीए अधिकारियों ने रेड कारपेट से लेकर सेल्फी प्वाइंट, ठंडे पानी व मटठे तक का भी इंतजाम किया था, हालांकि लखनऊ के अधिकतर बूथों पर मतदाता बिना पानी के कड़ी धूप में मतदान के लिए अपनी बारी का लाइनों में इंतेजार करते रहें।
मतदाताओं ने माना अफसरों का पब्लिसिटी स्टंट
लखनऊ के वोटरों के प्रति इस दोहरी नीति को लेकर दिनभर सवाल उठते रहें। कुछ मतदाता इसे अफसरों का पब्लिसिटी स्टंट करार देते रहें तो कुछ ने माना कुर्सी बचाने के चक्कर बड़े अधिकारियों व मंत्रियों को खुश करने के लिए कुछ जगाहों पर वीवीआइपी प्रबंध किए गए थे।