लखनऊ में राजनाथ सिंह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, “दूसरे देश में नहीं, संसद में होनी चाहिए लोकतंत्र पर चर्चा”

राजनाथ सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोध‍ित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला हैै। रक्षामंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि देश के लोकतंत्र पर चर्चा देश की संसद में होनी चाहिए न कि दूसरे देश में। देश की आवाज इमरजेंसी में बंद हुई थी। कुछ लोग जान-बूझकर देश को बदनाम कर रहे हैं।

वहीं रक्षामंत्री ने उत्तर पूर्व के राज्यों में आए चुनावी नतीजों को केंद्र की मोदी सरकार की सफलता बताया और कहा कि उत्तर पूर्व पहले खुद को अलग मानता था पर आज वह भी देश से भावनात्मक तौर पर जुड़ गया है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आज पूरे देश में बिना भेदभाव के सबका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने मुझे बेहद खुशी दी। हमारा भारत अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में 11वें नंबर पर आता था आज टाप फाइव में पहुंच गया है जल्द ही टाप तीन में होगा। उत्तर प्रदेश भी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना। उन्‍होंने आगे कहा, ‘यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है।’

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ में लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण कर कहा, अब लोग हो गए बिजनेस फ्रैंडली माइंडसेट

आगे कहा कि उत्तर प्रदेश ने वह करके दिखाया है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करता हूं। किसी भी संगठन को चलाने के लिए स्वस्थ परंपरा होनी चाहिए, प्रतिस्पर्धा से कोई संगठन आगे नहीं बढ़ सकता। जो मांग पत्र हमें व्यापारियों ने सौंपा है, उसमें जो केंद्र से संबंधित समस्याएं हैं। संसद सत्र के समापन के बाद उसको निस्तारित करने का काम करेंगे। रक्षामंत्री  ने कहा कि होली हमें बताती है अहंकार किसी भी सूरत में पैदा नहीं होना चाहिए। अहंकार आया तो विनाश होगा। प्रेम और इंसानियत के दो मंत्रों को हमें नहीं भूलना चाहिए।

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 1450 करोड़ रुपए की 352 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में उन्होंने जनता को संबोधित किया। राजनाथ ने आगे कहा, ”मैंने साल 2019 में एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाए जाने को लेकर एक पत्र लिखा था। अब सीएम योगी ने एससीआर बनाने का संकल्प कर लिया है। यह भी हर्ष का विषय है। मैं मुख्यमंत्री जी से एक बात कहना चाहता हूं कि आप आने वाले नेशनल-इंटरनेशनल गेम्स के आयोजन के लिए भी आवेदन करिए।’

यह भी पढ़ें- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में बोले राजनाथ सिंह, भारतीय सशस्त्र बलों में सभी जाति-धर्म के युवाओं के लिए अवसर