लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया बंगला बाजार ओवर ब्रिज का लोकार्पण

बंगला बाजार ओवर ब्रिज
ओवरब्रिज का उद्घाटन करते राजनाथ सिंह साथ में बीजेपी के सांसद व मंत्री।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा किया। रक्षा मंत्री शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सीधे वे बंगला बाजार के लिए रवाना हो गए। यहां रक्षामंत्री ने रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब बुनियादी ढांचों का विकास होता है तो आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से चलती हैं। यहां ब्रिज, सड़कों का निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां ब्रह्मोस मिसाइल का एक कारखाना भी लग रहा है और डीआरडीओ की एक लेबोरेटरी भी स्थापित हुई है।

वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में राजनाथ सिंह के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक, मुख्य परियोजना प्रबन्धक एवं परियोजना अभियन्ता तथा मण्डल रेल प्रबन्धक भी मौजूद रहें।

मालूम हो कि ये ब्रिज चार लेन चौड़ा और 1180.90 मीटर लम्बा है। इसकी कुल लागत 122 करोड़ रुपए है, जिसमें रेलवे लाइन के ऊपर का अंश की लागत लगभग 12 करोड़ रुपए है। ये रेल ओवरब्रिज आलमनगर-उतरठिया (बाईपास) रेलवे लाइन के ऊपर बना है और रेल क्रासिंग संख्या 5सी/2-ई-डीओएच के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- प्रतिमा का अनावरण कर बोले राजनाथ सिंह, पृथ्वीराज चौहान ने भू-भाग पर हुकूमत ही नहीं जनता के दिलों में भी किया था राज

उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो पूर्व चारबाग उत्तर रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या कम करने के उद्देश्य से आलमनगर-उतरठिया (बाईपास) रेलवे लाइन बिछाकर माल गाड़ियों के लिए एक वैकल्पिक रेल मार्ग प्रारम्भ किया गया था। हाल ही में इस बाईपास रेलवे लाइन की डबलिंग कर दी गयी जिस कारण यहां से गुजरने वाली माल गाड़ियों की भारी संख्या की वजह से यह रेलवे क्रासिंग प्रायः ही बंद रहती थी, जिससे आम जनता का आवागमन बाधित रहता था।

अब ओवरब्रिज शुरू से ट्रैफिक बिना रूके चलता रहेगा। इससे पुरानी जेल रोड की ओर से आकर शहीद पथ, अम्बेडकर विश्वविद्यालय, ट्रांसपोर्टनगर, रमाबाई अम्बेडकर मैदान जाने वालोंं के लिए सुविधाजनक रास्‍ता साबित होगा।

यह भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स को मिला स्‍वदेशी लड़ाकू LCH का पहला जत्‍था, राजनाथ सिंह ने भरी उड़ान, बताई खूबियां