आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान सपा के विधान मंडल दल के नेता रामगोविंद चौधरी, एमएलसी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने आजम खान पर हो रहे कानूनी कार्रवाई पर विरोध जताया। राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में सपा के नेताओं ने प्रदेश में हो रही घटनाओं पंचायत चुनाव समेत कई मामलों के मुद्दे उठाएं।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद सपा विधानमंडल दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने मीडिया को बताया कि आजम खान के हालत को लेकर राज्यपाल से बात की है। उन्होंने कहा कि आजम खान की हालत गंभीर है। मगर उनको जेल से निकलने नहीं दिया जा रहा। उनका समुचित इलाज कराया जाए। योगी सरकार आजम खान के खिलाफ दोषपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रही है। लोकसभा के सम्मानित सदस्य हैं, यूपी सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं उन पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते सरकार कार्रवाई कर रही है। उनका स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उन्हें डॉक्टरों पर दबाव बनाकर जल्दी डिस्चार्ज कर जेल भेज दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी आजम खान की तबीयत, जेल से मेदांता में किए गए भर्ती
इसके अलावा रामगोविंद चौधरी ने बताया कि, यूपी में हुए जिला पंचायत के चुनाव में सपा के वर्करों को पर्चा न भरने दिया गया। मारपीट की गई थी। लोगों को जेल में बंद कर दिया गया। आजमगढ़ जिले में तीन पासवान के घरों में आग के हवाले कर दिया गया। जिला पंचायत की चुनाव में की गई हिंसा और सरकारी तंत्र के प्रयोग की जांच कराई जाए।