मोदी के ट्विट पर अखिलेश का जनता से अनुरोध, ज्यादा से ज्यादा मतदान कर चुनें नया प्रधानमंत्री

पेपर फ्री बजट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देश की जनता के साथ ही प्रभावशाली हस्तियों, राजनीत, सिनेमा समेंत अन्‍य हस्तियों और पत्रकारों से अपील की है।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

इसी दौरान मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए एक ट्विट करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, शरद पवार, तेजस्‍वी यादव व एमके स्‍टॉलिन से भी अपील की है कि ये लोग मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए प्रोत्‍साहित करें, जिससे कि लोकतंत्र और अच्‍छी तरह से विकसित हो सके।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग

वहीं नरेंद्र मोदी की इस अपील के साथ ट्विट करते हुए आज अखिलेश यादव पीएम को लेकर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्विट करते हुए कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर मजबूत हुई कांग्रेस, अब भाजपा और सपा के पूर्व सांसदों सहित पूर्व विधायक भी लोकसभा चुनाव में देंगे साथ