रामपुर से आजम खान व स्वार टांडा से अब्दुल्ला लड़ेंगे चुनाव, “अखिलेश बोले, भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी रद्द हो मान्यता

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत शहर विधानसभा सीट से सांसद आजम खान को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि स्वार टांडा से उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चमरौआ और मिलक सुरक्षित सीट से पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है, जबकि, बिलासपुर विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे। अब समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। शहर विधानसभा सीट से सांसद आजम खान चुनाव लड़ेंगे। आजम खान इस सीट से नौ बार विधायक रहे हैं। वहीं, स्वार टांडा विधानसभा सीट से अब्दुल्ला आजम सपा के टिकट पर एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे, हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था और जीत भी गए थे, लेकिन उम्र पूरी न होने के कारण हाईकोर्ट ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था। अब सपा ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया है।

इसके अलावा चमरौआ से आजम खान के करीबी मौजूदा विधायक नसीर अहमद खान एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। जबकि, मिलक सुरक्षित सीट से सपा ने पूर्व विधायक विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। विजय सिंह 2012 में सपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, बिलासपुर विधानसभा सीट से सपा ने अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में उनकी होनी चाहिए मान्यता रद्द

वहीं आज अब्‍दुल्‍ला आजम को साथ लेकर अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जैसे-जैसे कोविड के नियमों में ढील मिलेगी तो विजय रथ फिर चलाएंगे। सपा की मान्यता रद करने की याचिका पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में हैं। उनके सीएम, डिप्टी सीएम सहित तमाम नेताओं पर मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए भाजपा की मान्यता रद होनी चाहिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर झूठे मुकदमे हैं। वरिष्ठ नेताओं पर भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।

जेल भेजने में कांग्रेस व भाजपा मिली हुई थीं

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि रामपुर के जिलाधिकारी ने अपने एक्सटेंशन के लिए रामपुर में आजम खान पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे। समाजवादी पार्टी के नेताओं पर पांच साल में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम की उपस्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी लोग एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि इनको फंसाने जेल भेजने में कांग्रेस व भाजपा दोनों मिली हुई थीं।

300 यूनिट बिजली फ्री

अखिलेश ने कहा कि तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला आम लोगों के लिए हमने किया है। बिजली को लेकर बहुत लोगों का शोषण हुआ है। सपा अभियान चलाने जा रही है, जो लोग 300 यूनिट बिजली फ्री चाहते हैं उनसे फार्म भराए जाएंगे। इस अभियान में शामिल होने के लिए जिनके नाम पर बिजली बिल हैं वहीं लिखवाएं, जिनके नाम से कनेक्शन नहीं है वह अपना राशन कार्ड वाला नाम लिखवाएं। हम इस मुद्दे के माध्यम से घर-घर जाएंगे और जन-जन को जोड़ने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- सपा सांसद आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जल निगम भर्ती घोटाले में CBI कोर्ट ने किया तलब