राजभवन में लगी फल, सब्जी व पुष्प प्रदर्शनी, राज्‍यपाल व सीएम ने लिया स्‍टॉल का जायजा

पुष्प प्रदर्शनी
स्टॉल का जायजा लेतीं राज्यपाल साथ में मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजभवन में प्रादेशिक फल, शाक-भाजी तथा पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी जनता के लिए भी खोली गई है।

राजभवन के लॉन में आयोजित इस प्रदर्शनी में जौनपुर की विशाल मूली के साथ प्रदेश के हर जिले के प्रख्यात फल, सब्जी तथा पुष्प को रखा गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज उद्घाटन समारोह में हर स्टॉल का जायजा लिया। आठ फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में राज्यभर के नामचीन किसान, कृषि विशेषज्ञ तथा फल उत्पादक भी हिस्‍सा लेंगे।

प्रदर्शनी में फूलों को देखते स्कूली बच्चे।

यह भी पढ़ें- जन्‍म के बाद बेटियों को फेंकने वाली माताओं को भगवान भी नहीं करेंगे माफ: राज्यपाल आनंदीबेन

इस दौरान फल तथा सब्जी के प्रयोग से बनने वाले अचार, सॉस तथा जैम के निर्माण का आसान तरीका भी लोगों को बताया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने और लागत का डेढ़ गुना दाम देने के लिए लागत को कम करके उत्पादन को बढ़ाना और कृषि के विविधीकरण की ओर ध्यान देना जरूरी है।

राजभवन के लॉन में इस तीन दिनी प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व  राजभवन और उद्यान विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी महोत्सव का उद्घाटन कर बोले CM योगी, बुंदेलखंड के किसानों के लिए बनेगा नई प्रेरणा का केंद्र बिंदु