आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग जमीदोज होने के मामले में बिल्डिंग मालिक राकेश सिंधल पर संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होने पर व्यापारी संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। व्यापारियों के संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर घटना को लेकर व्यापारियों का किसी भी सरकारी विभाग ने शोषण किया तो ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर अमीनाबाद तक की सभी व्यावसायिक गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएंगी।
आज अपने एक बयान में ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल और वेयरहाउस ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष टीपीएस अनेजा ने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। अगर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो हम समस्त व्यावसायिक गतिविधियों को ठप करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल और वेयरहाउस एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष जांच हो और किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की मानसिक, आर्थिक या शारीरिक प्रताड़ना न दी जाए।
यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में एकाएक जमीदोज हुई तीन मंजिला बिल्डिंग, सात की दर्दनाक मौत, 28 घायल
बताते चलें कि वहीं सरोजनीनगर पुलिस ने हरमिलाप टॉवर मालिक राकेश सिंघल पर एफआइआर दर्ज की है। मुकदमा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी महेश कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। यह मुकदमा गैर इरादतन हत्या, घटिया निर्माण कराने समेत अन्य आरोपों में सरोजनीनगर कोतवाली में राकेश सिंघल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा, 115(2), 105, 110, 318 (4) व सेवन सीएलए एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज ने आठ लोगों की जान लेने वाले हादसे के लिए सीधे तौर पर राकेश सिंघल को घटिया निर्माण कराने का जिम्मेदार बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
अनहोनी की आशंका पर एलडीए ने सील की बिल्डिंग
दूसरी ओर हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग (संख्या-54) से सटी बिल्डिंग (संख्या-55) को भी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज सील कर दिया है। सीलिंग की कार्रवाई करने वाले जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण ने बताया भवन को किसी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए सील किया गया है।
भवन के अचानक गिरने के कारण सटी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने की प्रबल संभावना है। इस को ध्यान में रखते हुए भवन के स्ट्रक्चर की जांच कराना भी अति आवश्यक है।