आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रामपुर में सीआरपीएफ सेंटर पर हुए आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने की बात अब जगजाहिर हो गई है।
डॉ. चन्द्रमोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला करने वाले जिन आतंकवादियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है, सपा शासनकाल में इन्हीं खूंखार आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने के प्रयास हुए थे। साल 2007 में रामपुर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला करके इन आतंकवादियों ने देश के सात वीर सपूतों को शहीद कर दिया था।
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने यूपी को बनाया “इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली”: चन्द्रमोहन
प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि आतंकवादियों की पैरोकार सपा ने वर्ष 2012 में अपनी सरकार बनने के बाद इनपर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कार्रवाई की थी। अब कोर्ट से सजा मिलने के बाद यह साबित हो गया है कि पकड़े जाने वाले आतंकवादियों ने ही रामपुर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला किया था।
चन्द्रमोहन ने कहा कि कोर्ट से आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद अब अखिलेश यादव न केवल जनता से माफी मांगे, बल्कि यह भी बताएं कि इन आतंकवादियों के प्रति उनकी और उनकी पार्टी की क्या राय है? अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सपा और अखिलेश यादव अभी भी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।