सुल्‍तानपुर में बोलीं मेनका गांधी, केंद्र सरकार रसोई गैस के बारे में सोचकर भी करे हम पर रहम

रसोई गैस

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/सुलतानपुर। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई गिरावट का स्वागत करते हुए सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार का ध्यान रसोई गैस की तरफ खींचा है। सुलतानपुर दौरे के दौरान मेनका ने कहा कि केंद्र सरकार रसोई गैस के बारे में सोच कर हम पर रहम करें।

सांसद ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ’70 प्रतिशत मंडल अध्यक्ष को चुनाव में दिल के दौरे, पेट दर्द’ होता है। इसी वजह से पंचायत चुनाव में बीजेपी को विजय नहीं मिली। सांसद मेनका गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची थीं, जहां भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। देहली बाजार गांव में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू को आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें- मंडी परिसर में अफसर को चेतावनी दे बोले वरुण गांधी, किसानों से क्रूरता पर नहीं जोडूंगा सरकार के हाथ-पैर, कोर्ट जाकर करवाऊंगा गिरफ्तार

मेनका ने कहा कि विधानसभा चुनाव के सौ दिन अभी बचे हुए हैं। सौ दिन में सौ कार्यक्रम नियत किए गए हैं, लेकिन जब तक हम कमर कस के ये मन न बना लें कि इसौली विधानसभा जीतना है। तब तक इन कार्यक्रमों का कोई मतलब नहीं है। जिला परिषद के चुनाव में हमारे पास एक भी सीट नहीं आई। हमारे मंडल अध्यक्ष उनके रिश्तेदार और परिचितों ने वोट दिया होता तो हम जीत जाते। 25 गांव में कोई नहीं जीता।

सांसद ने कहा कि वे एक ही लक्ष्य के साथ सुल्तानपुर आई हैं। इसौली जीतकर लाना है। मुझे न पैसे लेने हैं और न ही ठेकेदारी करनी है। कोई चाचा, मामा नहीं है। 12-15 लाख का घर नहीं बनाना है।

यह भी पढ़ें- BJP की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, मेनका व वरुण गांधी को नहीं मिली जगह