आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से कैश के लिए जूझ रहे लोगों को आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी राहत दी। 1000 व 500 के पुराने नोट जमा करने की मियाद पूरी होने पर आज रात आरबीआई ने एटीएम से निकालने वाली राशि की सीमा बढ़ा दी है।
नए नियम के अनुसार अब आप एक जनवरी से प्रतिदिन 4500 रुपये एटीएम से निकाल सकेंगे। नोटबंदी के बाद यह सीमा मात्र ढाई हजार थी।
आरबीआई ने शुक्रवार की रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान हालात की समीक्षा के बाद एटीएम से नकद निकासी को सीमा को बढ़ाया जा रहा है। एक जनवरी 2017 से 2500 की जगह 4500 रुपये लोग एटीएम से एक दिन में निकाल सकेंगे।
हालांकि अभी केन्द्रिय बैंक ने साप्ताह भर में खाते से 24 हजार नकद निकासी की सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। फिलहाल एटीएम से संबंधित नियम से लोगों को काफी राहत पहुंचने की उम्मीद है।