आरयू ब्यूरो
लखनऊ। जोड़-जुगाड़ से रि-पोस्टिंग कराने वाले अधिकारियों पर चुनाव आयोग की तिरछी निगाह है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने आज एक प्रेसवार्ता में बताया कि पांच साल में एक ही जिलें में दूसरी और तीसरी बार पोस्टिंग कराकर अधिकारी कार्य कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिली है।
चुनाव आयोग ने ऐसे अधिकारियों का पूरा ब्यौरा डीजीपी और मुख्य सचिव से 48 घंटे के अंदर देने के लिए कहा है। ब्यौरा मिलने के बाद इन पर कार्रवाई की बात भी कही है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एक जिले में तीन साल पूरा कर चुके अधिकारियों के जमे रहने पर भी नाराजगी जताई।
एक सवाल के जवाब में नसीम जैदी ने माना कि राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव को देखते हुए डीजीपी और मुख्य सचिव के कार्यप्रणाली पर ऊंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि इसका परीक्षण किया जा रहा है, निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। जहां-जहां से शिकायतें मिल रही है, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
तेजी से पैर पसार चुके सोशल मीडिया के बारे में श्री जैदी ने बताया इस पर लगाम लगाने के लिए दो नंबर जारी किए गए है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक संदेश की शिकायत जनता 9454401001 और 9454401002 पर वाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से दे सकती है। जानकारी मिलने के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।