आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में नए डीजीपी के रूप में आरके विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। उन्होंने दोपहर दो बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में आम आदमी की पूरी सुनवाई की जाएगी।
वहीं मीडिया से बातचीत में कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैसे तो अब माफिया और अपराधी कम बचे हैं मगर जितने भी बचे हैं उनको जेल भेजा जाएगा और कानून की ताकत का प्रयोग कर उनको दुरुस्त किया जाएगा।
प्रदेश के वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। वह यूपी में सबसे लंबे समय तक कार्यवाहक डीजीपी के रुप में तैनात रहे। विश्वकर्मा ने डीजीपी मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
डीजी रैंक के पांच अफसरों का तबादला
इसके अलावा यूपी में कई डीजी व एडीजी लेबल के कई वरिष्ठ अफसर के तबादले हुए हैं। जिनमें प्रदेश में लॉ एंड आर्डर का पदभार देख रहे प्रशांत कुमार को को एक और जिम्मेदारी मिली है। उन्हें डीजी आर्थिक अपराध संगठन ( इकोनॉमी ओफेंसेज विंग) की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी में आठ PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
वहीं आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ बनाया गया है। मनमोहन कुमार बशाल डीजी पॉवर कारपोरेशन बने हैं। इसके अलावा विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जबकि एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है।