हसनगंज में सिर पर वारकर युवक की हत्‍या, लाश कमरे में बंदकर भागे बदमाश

murder in hasanganj
कमरे में बिखरा सामान और जमीन पर पड़ी जितेन्द्र की लाश। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। हसनगंज के शिवनगर में बीती रात बदमाशों ने करीब 30 वर्षीय युवक की हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शव को कमरे में बंदकर भाग निकले। मोबाइल बंद होने पर घर पहुंचे मृतक के परिचित ने कमरे का ताला खोला तो अंदर युवक की लाश रक्‍तरंजित हाल में पड़ी थी। मृतक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें थी। गला भी रेता हुआ था। पास में ही एक ईंट भी थी। आशंका जताई जा रही कि हत्‍यारों ने ईंट से वारकर युवक को मौत के घाट उतारा होगा।

हत्‍या की सूचना पाकर एसएसपी मंजिल सैनी, एसपीटीज दुर्गेश कुमार, हसनगंज पुलिस व डॉग स्‍क्‍वॉएड व फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने ईंट को कब्‍जे में लेने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से शराब की बोतल और सिगरेट के टुकड़े भी मिले है।

दुकानों पर नम्‍बर प्‍लेट सप्‍लाई करता था जितेन्‍द्र 

एसपी टीजी ने बताया कि बुद्धेश्‍वर निवासी जितेन्‍द्र कुमार पत्‍नी व बच्‍चे के साथ शिवनगर खदरा में किराये का कमरा लेकर करीब दो वर्षों से रह रहा था। कुछ दिन पहले पत्‍नी बच्‍चे के साथ अपने मायके गोसाईंगंज चली गई। जितेन्‍द्र चौक निवासी अमित के साथ दुकानों पर नम्‍बर प्‍लेट सप्‍लाई का काम करता था।

कमरे की एक चाभी रहती थी अमित के पास

जितेन्‍द्र के घर में ही व्‍यापार से संबंधित सामान रखा होने के चलते कमरे के ताले की एक चाभी अमित के पास भी रहती थी। आज अमित ने कई बार जितेन्‍द्र को मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो पाने के चलते उसने अपने साथी जमील को चाभी देकर अमित के घर सामान लेने दोपहर में भेजा।

जितेन्‍द्र के घर पहुंचे जमील ने जैसे ही कमरे का ताला खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में जितेन्‍द्र की लाश औंधे मुंह जमीन पर पड़ी थी। जमील ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नम्‍बर पर दी। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की बात से इंकार किया है।

murder in hasangaj
हत्या की जानकारी पर मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस। फोटो- आरयू

पुलिस परिचितों में तलाश रही कातिल

कमरे की स्थिति देख पुलिस अंदाजा लगा रही है कि देर रात जितेन्‍द्र के किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया होगा। मामला ज्‍यादा समय तक दबा रहे इसके लिए हत्‍यारें कमरे को ताला लगाकर भाग निकले। सामान अस्‍त-व्‍यस्‍त होने के साथ ही दीवारों पर काफी ऊंचाई और दूर तक खून के छींटे देख कयास लगाया जा रहा है कि जितेन्‍द्र का हत्‍यारों से संघर्ष हुआ होगा।

घटनास्‍थल से नहीं मिला जितेन्‍द्र का मोबाइल

काफी छानबीन के बाद भी पुलिस को घटनास्‍थल से जितेन्‍द्र का मोबाइल नहीं मिला है। समझा जा रहा है कि किसी अहम वजह से हत्‍यारें जितेन्‍द्र का मोबाइल साथ ले गए है। फिलहाल पुलिस बुधवार को जितेन्‍द्र की कॉल डिटेल निकलवाने की बात कह रही है। घरवालों के किसी रंजिश से इंकार के बाद पुलिस हत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने के लिए लेन-देन और प्रेम प्रपंच समेत अन्‍य बिन्‍दुओं पर काम कर रही है।

हत्‍या के पीछे जितेन्‍द्र के ही किसी जानने वाले का हाथ है। फिलहाल घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्‍तर से हत्‍यारों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रही है।   एसएसपी मंजिल सैनी