RLD ने बिजनौर-बागपत लोकसभा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी 

आरएलडी के उम्‍मीदवार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा विधान परिषद चुनाव में योगेश चौधरी प्रत्याशी घोषित हुए। लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन है।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया कि राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!

वहीं मेरठ प्रत्याशी की बात करें तो चौधरी चरण सिंह का आशीर्वाद लेकर राजनीति शुरू करने वाले मेरठ के डॉ. राजकुमार सांगवान को रालोद मुखिया ने बागपत से रालोद-भाजपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 44 वर्ष से रालोद की राजनीति कर रहे डॉ. राजकुमार सांगवान जमीनी राजनीति के लिए जाने जाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आखिरकार NDA के साथ जाने का ऐलान कर जयंत चौधरी ने कहा, विधायकों से बात कर लिया फैसला

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत सिंह ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें- संसद में जयंत चौधरी ने कहा, मोदी सरकार की कार्यशैली में चौधरी चरण सिंह की झलक, कांग्रेस पर भी साध निशाना