आखिरकार NDA के साथ जाने का ऐलान कर जयंत चौधरी ने कहा, विधायकों से बात कर लिया फैसला

जयंत चौधरी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। काफी समय से लग रही अटकलों के बाद आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी गठबंधन से नाता तोड़ लिया। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिये जाने के ऐलान के बाद आरएलडी का भाजपा से गठजोड़ लगभग तय था। अब इन सबके बीच सोमवार को जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ जाने का ऐलान किया। रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि हमने सभी विधायकों से बात करके एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- अब ओपी राजभर ने कहा, 12 फरवरी को NDA में शामिल होंगे जयंत चौधरी, सपा नेता भी आएंगे साथ

वहीं, पार्टी के विधायकों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर जयंत ने कहा कि हमने अपने सारे विधायकों से बात कर लिया है, हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा, परिस्थितियों के कारण फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें- कार्यसमिति बैठक में जयंत चौधरी का संकल्प, लोकसभा चुनाव में INDIA के साथ ही मिलकर लड़ेगी RLD

उन्होंने कहा कि ‘चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्‍न से नवाजा गया है। हम सभी खुश और प्रसन्‍न हैं। यह बहुत बड़ा सम्मान सिर्फ मेरे परिवार के लिए नहीं, देश के हर कोने के किसान और नौजवान और गरीब लोगों का सम्मान है।’

यह भी पढ़ें- संसद में जयंत चौधरी ने कहा, मोदी सरकार की कार्यशैली में चौधरी चरण सिंह की झलक, कांग्रेस पर भी साध निशाना

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न देने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की थी। इसके बाद उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। सरकार के इस फैसले के बाद जयंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद किया। इसी दौरान जब आरएलडी चीफ से भाजपा के साथ जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं अब किस मुंह से इनकार करूंगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा से साथ के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा, मैं किस मुंह से करूंगा इंकार