आरयू वेब टीम। देश के हालात और विदेशी फंड्स की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट कमजोर होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 22 पैसे की गिरावट के साथ 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.37 पर बंद हुआ था। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.53 पर खुला।
बाद में स्थानीय मु्द्रा और कमजोर होकर 78.59 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। कारोबारियों के मुताबिक विदेशों में डॉलर में तेजी से रुपये के ऊपर दबाव आया और ये रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया।
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.20 प्रतिशत बढ़कर 116.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,278.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
यह भी पढ़ें- #BadNews: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर पहुंचा, बढ़ेगी महंगाई
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.92 पर था। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कई दिनों से गिरावट के दायरे में ही कारोबार कर रहा है।