रूस के वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, 11 बुजुर्गों की जलकर दर्दनाक मौत

दर्दनाक मौत
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। रूस में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसा रिटायरमेंट होम यानी वृद्धाश्रम में भीषण आग लगने से हुआ, जिसमें 11 बुजुर्गों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना रूस के उरल पहाड़ों में बश्कोर्तोस्तान क्षेत्र में हुई। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ थे, जिस कारण आग लगने पर वहीं फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई।

आपातकालीन मंत्रालय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग लगने की घटना भोर में तीन बजे की है। इशबुल्डिनो गांव में बने वृद्धाश्रम में आग लगी, जिसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली की फैक्‍ट्री में फिर लगी भीषण आग, 13 दमकलकर्मी समेत 14 घायल

मंत्रालय ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत में फंसे चार अन्य लोगों को दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण 11 बुजुर्गों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

रूसी समाचार एजेंसी इंटरफेक्स ने जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि बचाए गए लोगों में से एक कर्मचारी था, जिसने तीन लोगों को इमारत से बाहर निकालने में मदद की। रिपोर्ट में कहा गया कि मरने वाले 11 लोग बुजुर्ग थे, उन्हें निकाला नहीं जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्‍तान: मस्जिद में आतंकियों ने किया धमाका, 62 की मौत