आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। यूपी में ट्रेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब साबरमती एक्सप्रेस कानपुर-भीमसेन खंड में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। सूचना पर जीआरपी व राहत बचाव टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हादसे के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 19168) के 22 डिब्बे अचानक ही कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास डिरेल हो गए। देर रात करीब ढाई बजे ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन से कुछ दूरी पर ही थी और ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तो चारों ओर घने अंधेरे में केवल चीख-पुकार मच गई। घबराहट के चलते कई यात्री मौके पर बेहोश हो गए। वहीं, जैसे ही जीआरपी व रेलवे के अफसरों को सूचना मिली तो सभी मौके पर पहुंचे। गोविंदपुरी से महज तीन किलोमीटर दूर दादा नगर फायर स्टेशन पर मुख्यालय से सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे।
एक से दो घंटे के अंदर यात्रियों को संभाला गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने दावा किया, कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा क्यों और कैसे हुआ? यह तकनीकी जांच रेलवे के अफसर करेंगे। एडीएम सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं रेलवे अधिकारियों का मानना है की ट्रेन से कोई चीज टकराई, जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई।
यह भी पढ़ें- अब यूपी में पटरी से उतरे तेजस एक्सप्रेस के दो डिब्बे, स्पीड कम होने से टला बड़ा हादसा, यात्रियों में हड़कंप
कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 22 कोच पटरी से उतरे हैं। वह और एसडीएम मोके पर मौजूद हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली खरोंच आई है। एंबुलेंस खड़ी है, जो यात्री हैं उन्हें उनके गंतव्य तक या रेलवे स्टेशन तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। इस बीच घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं क्लोन ट्रेन से यात्रियों को साबरमती के लिए रवाना किया गया है।
रेलवे के आला अफसरों ने बताया कि गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनों के निरस्त भी कर दिया गया है। 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त कर दिया गया, जबकि 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा।
रेलवे की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
हादसे के कारण रद की गईं ट्रेनें
01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन)
01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)