आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अलीगढ़। संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की बड़ी पूंजी भाजपा के पास है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की योजनानुसार उपचुनावों में विजय के लक्ष्य के साथ काम कर रहे है। यह बातें बुधवार को बीजेपी के प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह नेे अलीगढ़ के इग्लास विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के पक्ष में उपचुनाव का प्रचार करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरूआत बीजेपी ने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव जीतकर कर दी है। अब ‘पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत को स्वतंत्र देव ने बताया मोदी-योगी सरकार के सुशासन की विजय
पीएम व सीएम की बात करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार हर गरीब को पक्का मकान और हर घर में नल लगाकर स्वच्छ जल देने का काम कर रही है। मोदी सरकार आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज का कार्ड दे रही है, ताकि हर गरीब को बेहतर इलाज मिल सके। साथ ही योगी सरकार प्रदेश में गरीबों और समाज के दबे कुचले वर्गों की सुरक्षा के लिये कृत संकल्प है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंचे शिवपाल, योगी की तारीफ कर बोले, ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथों में है प्रदेश का नेतृत्व
स्वतंत्र देव ने कहा कि शोषित वंचित एवं दलित का सम्मान भाजपा ही बचा रही है और हमेशा बचाएगी। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अलीगढ़ में इग्लास विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग बैठक की।