UP: सड़क पर 180 किलो का फर्जी इंस्‍पेक्‍टर वर्दी पहन कर रहा था वाहन चालकों से वसूली, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

फर्जी इंस्पेक्टर
पकड़ा गया फर्जी इंस्पेक्टर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। असली पुलिस के वसूली के किस्‍से सामने आने के बाद रविवार को फिरोजाबाद जिले से एक नकली इंस्‍पेक्‍टर द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। फर्जी इंस्‍पेक्‍टर के करतूत की जानकारी लगने पर टूंडला पुलिस ने उसे घेरकार दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने आज मीडिया को बताया कि शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों से नकली इंस्‍पेक्‍टर द्वारा वसूली किए जाने की जानकारी मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तत्‍काल मौके पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हुलिए से हुआ शक, खुली असलियत

जालसाज पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर राजमार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को नियमों के नाम पर डरा-धमका कर वाहन सीज की भी धमकी दे उनसे अवैध वसूली कर रहा था। उसकी भारी-भरकम कद-काठी देख लोगों को उसके इंस्‍पेक्‍टर होने पर शक हुआ और एक राहगीर ने इसकी जानकारी असली पुलिस को दे दी।

गाजियाबाद का रहने वाला है जालसाज

पुलिस की पूछताछ में जालसाज ने उसका नाम मुकेश कुमार है और वह गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है। साथ ही आरोपित ने पुलिस का अपना वजन भी लगभग 180 किलो होना बताया।

नकद समेत मिला ये सामान

मुकेश के पास से 22 सौ कैश, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड व अन्‍य कागजातों के अलावा एक वैगनआर कार भी बरामद की गई है। टूंडला पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।