गांधी जयंती पर सीएम योगी ने चलाया चरखा, “कहा, बापू के चरणों में नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि करता हूं अर्पित”

योगी ने चलाया चरखा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती के मौके पर रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी उन्‍हें श्रद्धा के साथ याद किया। सीएम ने हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंच न सिर्फ पुष्‍पांजलि अर्पित की, बल्कि आज लखनऊ में चरखा चलाकर बापू को अपनी प्रेरणा भी बताया। साथ ही सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो ट्विट कर कहा कि आज पूरी दुनिया में सम्मान व श्रद्धा के साथ स्मरण किए जाने वाले महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पावन जयंती है। मैं इस अवसर पर बापू के चरणों में नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

भारत के स्वावलंबन का आधार बना बापू का खादी 

योगी आदित्‍यनाथ ने महात्‍मा गांधी के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए चरखा चलाने के साथ ही कहा कि बापू का खादी भारत के स्वावलंबन का आधार बना, स्वदेशी का आधार बना, सम्मान का आधार बना। बापू के ‘ग्राम स्वराज’ की परिकल्पना को साकार करने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक विकास-कार्य चल रहे हैं।

खादी का सामान खरीद बापू को दें श्रद्धांजलि

इस मौके पर योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि आज से तीन महीने के लिए केंद्र व यूपी सरकार खादी पर विशेष छूट दे रही है। आवश्यकतानुसार इसे आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही जनता से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि, मैं आप सभी से कहूंगा कि आज के दिन खादी का कोई सामान जरूर खरीदें और इसके माध्यम से बापू को श्रद्धांजलि दें।

सैकड़ों वर्षों की गुलामी से भारत को आजाद करने के…

राष्‍ट्रपिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए योगी ने कहा कि यह सब जानते है कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी से भारत को आजाद करने के लिए अपनी वकालत की प्रैक्टिस छोड़कर दक्षिण अफ्रीका से बापू भारत वापस आए। स्वदेशी व स्वावलम्बन के उनके नारे ने ब्रिटिश शासन को अस्तांचल की ओर पहुंचा दिया। आज भी आजाद भारत में बापू की प्रेरणा हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें- जयंती पर राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंच महात्‍मा गांधी को अर्पित की पुष्‍पांजलि