UP में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस व गैस टैंकर की टक्कर में आठ की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

दर्दनाक हादसा
हादसे के बाद बस की स्थिति।

आरयू संवाददाता, संभल। यूपी के संभल में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

हादसा आज सुबह मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर उस समय हुआ जब धनारी थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव के निकट अलीगढ़ डिपो की बस और गैस टैंकर के बीच टक्कर हो गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि रोजवेज बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि टैंकर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया।

हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, करीब 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 17 मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल रेफर किए गए हैं। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। अलीगढ़ डिपो की बस में 40 से 42 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर आईजी रमित शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्राले की टक्कर में महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत, 17 घायल

बताया जा रहा है कि टैंकर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था, जबकि रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ने से लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा धना था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक किया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

वहीं, यूपी के मुख्‍यमंत्री सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

यह भी पढ़ें- कौशांबी में दर्दनाक सड़क हादसा, स्‍कॉर्पियों पर पलटा बालू लदा ट्रक, दूल्हे की बहन समेत आठ की मौत