वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्राले की टक्कर में महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत, 17 घायल

वडोदरा सड़क हादसा
हादसे बाद ट्रक के उड़े परखच्चे।

आरयू वेब टीम। गुजरात में वडोदरा के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मिनी ट्रक और ट्राले की टक्कर में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चौक के पास ये हादसा हुआ। जिससे चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, पिकअप के नदी में गिरने से बिहार के सात मजदूरों की मौत

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया हादसे में मृत सभी सूरत के वराछा और पूणा इलाके के रहने वाले थे। वे हीरे और टेक्सटाइल की फैक्ट्रियों में नौकरी करते थे। हादसे के वक्त मिनी ट्रक में लोग सो रहे थे। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन मां और उनके इकलौते बेटे शामिल हैं। बच्चों की उम्र आठ से 12 और 15 साल थी। वहीं, एक परिवार के पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें पति-पत्‍नी, उनका बेटा, बेटी और चचेरा भाई शामिल है।

मृतकों के नाम

आरती खोडाभाई जींजाला (18), सुरेश जेठाभाई जींजीला (30), दया बटुकभाई जींजाला (35), हंसाबेन खोडाभाई जींजाला (32), भौतिक जींजाला (15), सचिन अरसीभाई बलदाणिया (30), दिनेश धुधाभाई बदलाणिया (35), सोनलबेन हडीया (35), भव्य बिजलभाई हडीया (8), दक्षा घनश्याम कलसारीया (35) और प्रिंस घनश्याम कलसारिया (12)।

वहीं हादसे पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हादसा दुखद है। प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, सात की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल