आरयू वेब टीम। संजय राउत ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा पर करारा हमला बोला है। साथ ही भाजपा पर “एक गिरोह चलाने” का आरोप लगाते हुए, शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता ने कहा कि भगवा पार्टी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो का उपयोग करके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तोड़ने की कोशिश कर रही है। दरअसल राउत की यह टिप्पणी महाराष्ट्र की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद आई है, हालांकि गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से उनकी अंतरिम सुरक्षा को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया।
वहीं संजय राउत ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि वे विजय माल्या को वापस लाने में असमर्थ हैं तो वे काला धन कैसे लाएंगे? ये सरकार की विफलता है, वे केवल बड़े-बड़े वादे करती ह, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे (भाजपा) ईडी और सीबीआइ का इस्तेमाल कर एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला केस में लालू यादव से पूछताछ करने मीसा भारती के घर पहुंची CBI
शिवसेना नेता ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह सरकार है? राउत ने कहा कि भाजपा एक गिरोह चला रहे हैं। आगे कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक बड़े घटनाक्रम में सीबीआइ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है। आप नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश होंगे।