आरयू वेब टीम। संभल के बहुचर्चित सीओ अनुज चौधरी के सेवइंया और गुजिया खाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। संभल पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइयां और गुजिया वाले बयान पर कहा कि कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता है, कौन मुसलमान है जो गुजिया खाने से मना करता है, ऐसी बातें करने से क्या हासिल हो जाएगा।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर अनुज चौधरी की गुजिया नहीं खा रहे तो मुझे नहीं मालूम, दो-चार मुसलमान का नाम बता दें, जिन्होंने गुजिया खाने को मना किया हो। आप सांसद नै कहा कि अनुज चौधरी, ऐसी बातें करने से क्या हासिल करना चाहते हैं। मुझे लगता है यह सब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुलवाया जाता हो वरना किसी अधिकारी के एसडीएम हो या सीओ ऐसी भाषा नहीं बोल सकते जिसे कहलवाया जाता है भाजपा की सरकार है।
साथ ही संजय सिंह ने कहा कि सीओ ने अर्जुन अवॉर्ड पाया है उसका स्वागत है, उसका सारे लोग सम्मान करते हैं। अगर किसी को अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए तो क्या इस बात की उसे छूट है। अर्जुन अवॉर्ड वाले को भी इस देश के कानून मुताबिक कानून की बात कहनी पड़ेगी, अगर कोई सम्मानित व्यक्ति है तो उसको भी कानून के मुताबिक बात करनी पड़ेगी
यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने कहा, योगी उर्दू के बिना बोल ही नहीं सकते, यूपी को जा रहा नफरत की आग में झोंका
मालूम हो कि हाल ही में संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की मीटिंग में कहा था कि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। जब एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा था कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं।