आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना ने बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाते हुए 32 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 60 हजार के करीब पहुंच गयी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है।
इसके साथ ही अब देश में कोरोना के अब तक 32,31,754 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 24,67,252 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 59,612 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी कोरोना 7,04322 एक्टिव केस हैं।
एक दिन में आठ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बुधवार को जारी किए आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 25 अगस्त तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 8,23,992 नमूनों की जांच की गई।
पहले नंबर पर है महाराष्ट्र
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,03,823 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,65,921 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,14,790 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 22,794 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 10,425 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 329 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु दूसरे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,91,303 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,128 सक्रिय केस हैं और 3,32,454 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,721 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,951 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 107 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,71,639 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 89,932 मामले सक्रिय हैं और 2,78,247 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,460 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 9,927 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 92 नई मौत दर्ज की गई हैं।
कर्नाटक चौथे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,91,826 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 82,410 केस सक्रिय हैं और 2,04,439 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,958 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 8,161 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 148 नई मौत दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर
उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 1,97,388 मामले सामने आए हैं, जिनमें 49,575 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,44,754 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 3,059 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 5,006 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 72 नई मौत दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,64,071 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,998 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,47,743 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,330 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1544 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 59 लाख 55 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (36 लाख 74 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (32 लाख 31 हजार) तीसरे स्थान पर है।